Tuesday 11 October 2016

प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कैसे करे .

प्रतियोगिता परीक्षा  की तैयारी कैसे करे
हेल्लो दोस्तो ,
आज के समय में सामन्य परीक्षा की तैयारी कितनी कठिन हो गई है ,ये आप जानते है .पढाई कितनी  महंगी हो गई है की आम छात्र में अभिलासा होते हुए भी वो प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी नहीं कर पता ,उन छात्र के लिए हम उनके पढाई की सारी उपयोगी चीजे जैसे ,सामान्य बिज्ञान ,सामान्य अध्ययन ,करेंट अफेयर्स ,और वो सभी परीक्षोपयोगी सामग्री हम अपने साईट के माद्यम से मुहैया करते रहेगे .                                 
रेलवे
सबसे पहले हम रेलवे की तैयारी के बारे जानते है .
हाल में हुए परीक्षा में देखा गया है की सामान्य अध्ययन से 95 %  से अधिक प्रश्न पूछे गए है ,जिससे साफ हो जाता है कि आपको सामान्य अध्ययन की तैयारी जोर-शोर से करनी होगी . जिसके लिए हम आपको मोडल प्रक्टिस सेट की ऑनलाइन सेट बनाने की ब्यवस्था करने जा रहे है .
·    कर्मचारी चयन आयोग
कर्मचारी चयन आयोग  विभिन्न पदों पर समय – समय पर परीक्षा आयोजित करती रहती है ,जिसके तैयारी  करने के लिए आपको विभिन्न  किताबों की जरूरत होती है ।जिनके कीमत आम विद्यार्थी के बजट से ज्यादा होता हैं।उन विद्यार्थी के लिए हम अपने पोस्ट के माध्य्म से सारी जानकरी देते रहेंगें।
















 

No comments:

Post a Comment